हरिद्वार /लालढांग क्षेत्र की रवासन नदी उफान पर आने से नलोवाला गांव को खतरा बना हुआ हें आपको बतादे की पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से रवासन नदी उफान पर है। नदी में पानी ज्यादा होने के कारण हाईवे से 300 मीटर दूर बसे नलोवाला गांव पर इस वक्त खतरा मंडरा रहा है रवासन  नदी का जलस्तर ज्यादा होने से पानी गांव की ओर रुख कर रहा है। क्योके नदी के किनारों से लगातार हो रही मिटटी के कटाव से नदी का आकार दिन प्रतिदिन बड़ा होता जा रहा हें जिससे गावं और नदी के बिच की दुरी रोज घट रही हें हाईवे से 300 मीटर दूरी पर बसा नलोवाला गांव रवासन नदी के समीप है। ग्राम वासियों का कहना हें की पिछले 4 वर्ष पूर्व रवासन नदी की बाढ़ से गांव को बचाने के लिए वायर क्रेट और पिचिंग लगाने का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन जिला प्रशासन ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते आज हालत ख़राब होते जा रहे हें।

error: Content is protected !!