हरिद्वार/थाना सिडकुल के क्षेत्र रावली महदूद स्थित पाल ऑनलाइन सॉल्यूशन व मनी ट्रांसफर की दुकान पर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी  की।आपको बतादे की लम्बे समय से इस क्षेत्र में रेलवे के रिजर्वेशन के टिकटो पर दलालो द्वारा अवैध वसूली की शिकायते मिल रही थी। जिसके चलते आज आरपीएफ की टीम ने  मनी ट्रांसफर सेन्टर पर छापेमारी की कार्येवाही को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संचालक पर आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम की पर्सनल यूजर आईडी बनाकर अवैध रूप से टिकट निकालने की शिकायतों पर छापेमारी की गई हें।

मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ की टीम को ने दुकान से 6 ई-टिकट दुकान से मिले मिले हें। सेंटर से टिकेट बुकिंग में प्रयोग किये जाने वाले लेपटॉप को टीम साथ लेकर गई हैं। जिन्हें जांच के लिए जप्त कर टीम साथ ले गई हैं। जांच मै अगर दोषी पाए जाते हैं तो सेंटर पर कार्येवाहि की जाएगी। फिलहाल मौके पर पहुँची आरपीएफ की टीम ने मीडियो को किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार किया हें।

error: Content is protected !!