हरिद्वार / रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार की और से राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, गरीबी रोजगार उत्तराखंड राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने के क्रियान्वयन के दृष्टिगत प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन बेल वाला चंडी, चौराहा ललतारो पुल मार्ग 50 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता के वेंडिंग जोन का लोकार्पण उद्घाटन का शुभारंभ किए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को संयुक्त रूप से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत बनाए गए प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन के उद्घाटन ऑनलाइन वर्चुअल के माध्यम से लोकार्पण किए जाने की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा चंडी चौराहा, ललतारो पुल मार्ग का स्मार्ट वेंडिंग जोन संख्या- 01 के औपचारिकता में विकास निर्माण के कार्य पूरे हो चुके हैं, इसके लिए नगर निगम प्रशासन को शासन- प्रशासन को अवगत करा कर स्मार्ट वेंडिंग जोन का लोकार्पण किया जाना रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए न्याय पूर्ण कार्य होगा। उन्होंने कहा कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में भारतवर्ष के सभी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को जोड़ा गया था, आज केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त अभियान में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार मिले, इस और ध्यान आकर्षित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल के माध्यम से यदि धर्मनगरी हरिद्वार में स्मार्ट वेंडिंग जोन का उद्घाटन व लोकार्पण किया जाता है तो उत्तराखंड के सभी शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को स्वरोज़गार देने की योजनाएं आसानी से क्रियान्वित हो सकेगी।

बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन के लोकार्पण उद्घाटन की मांग करते लघु व्यापारियों में राजेंद्र पाल, छोटे लाल शर्मा, बलबीर सिंह रावत, प्रमोद कुमार, ओमप्रकाश कालीयान, वीरेंद्र कुमार, प्रभात चौधरी, मोहनलाल, सत्यपाल सिंह, नईम सलमानी, मनोज कुमार, जय सिंह बिष्ट, मंजू देवी, सुनीता देवी, आशा कश्यप, सुमन गुप्ता, पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

error: Content is protected !!