देहरादून। पीड़ित सिम्मी यादव पुत्र रघुनाथ यादव निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार थाना बसंत विहार देहरादून ने चौकी इंदिरा नगर में सूचना दर्ज कराई कि वह कल साईं लोक से अपने काम से वापस अपने घर जा रही थी तो रास्ते में इंजीनियरिंग एंक्लेव उसके पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार जिसकी मोटरसाइकिल पर पीछे दूध की डेगीया बंधी थी, तेजी से आया और मेरे हाथ में पकड़े थैले को छीन कर भाग गया।

उसके थैले में मोबाइल रेडमी तथा 9500 रुपए तथा मेरा आधार कार्ड था । सूचना पर अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमे के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम प्रभारी उप निरीक्षक सुनील नेगी को बनाया गया जिसके साथ 4 कॉन्स्टेबल सुराग रस्सी पता रस्सी हेतु लगाए गए थे।

मुकदमे के अनावरण हेतु मुखबिर मामूर किए गए तथा नियुक्त टीम द्वारा पता रस्सी सुराग रस्सी करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे कड़ी मेहनत के साथ चैक किए गए। कावली गांव , जीएमएस रोड, साईं लोक, इंजीनियरिंग एनक्लेव , इत्यादि विभिन्न मार्गों के लगभग 50-55 सीसीटीवी कैमरे चेक करने के पश्चात सीसीटीवी फुटेज की मदद और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तालिब उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय जाहिद निवासी ग्राम बहेड़ी गुर्जर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता आकाश डेरी कांवली गांव थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 21 वर्ष को लूट के मोबाइल व रुपए व आधारकार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जिस पर दूध की डेगीया बंधी थी सहित पकड़ा गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!