पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बढ़ती महंगाई व बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उपवास रख धरना दिया।कलियर विधानसभा में सोहलपुर रोड स्थित कार्यालय में कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपवास पर बैठे।
रविवार को सोहलपुर रोड स्थित बेड़पुर कैम्प कार्यालय पर पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उपवास किया गया। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि आज प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है, हजारों लोग बिना चिकित्सा सुविधा के चलते परेशान हैं।
उन्‍होंने सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं के मोर्चे में विफल बताया कहा कि अस्पतालों में कोई सुविधा नहीं रही। 18 से 45 वर्ष तक के आयु के टीकाकरण में निजी अस्पताल मनमानी कर रहे हैं। आज महंगाई अपने चरम सीमा पर है जिससे व्यापारी ,ट्रांसपोर्टर ठेली वाला, मजदूर हर वर्ग परेशान है।
प्रदेश में ध्वस्त हुई स्वास्थ्य सेवाएं व दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उपवास रखा।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सुभाष सैनी,सभासद नाज़िम त्यागी, जिलापंचायत सदस्य जगपाल सिंह, इसरार शरीफ,साहिल राणा,पप्पू पीरजी, इलियास,जिंदा हसन,इकबाल, इकराम, आसिफ,कासिम खान,जोधराम, अजमद मलिक,इंतजार राणा आदि उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!