रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय से प्रेरणा प्राप्त कर कोविड को दृष्टिगत रखते हुए कोतवाली गंगनहर परिसर में ऑक्सिजनेटेड 10 पौधे रोपित किए गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल ने बताया है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार,एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन जिले भर के थानों में कोविड-19 की दृष्टिगत ऑक्सीजनेटेड के लिए पौधे रोपित किए जा रहे है।इसी का पालन करते हुए एवं पर्यावरण को साफ एवं ऑक्सीजनेटेड करने की दृष्टिगत आज गंगनहर कोतवाली रुड़की में 10 पौधे रोपित किए गए और आगे भी पौधे रोपित किए जाएंगे।और जनता को भी हम मिलकर जगरूक करे कि जहां पर भी आवश्यकता हो वहां पर पौधे रोपित कर जनहित में कार्य करे।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल,कोतवाली निरीक्षक देवराज शर्मा,उपनिरिक्षक विनोज कुमार गोला,सुनील रमोला,प्रकाश शाह,अमरीश रावत,सुखपाल मान व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!