उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए हरिद्वार जनपद में धारा 144 लागू बढ़ते संक्रमण के चलते हरिद्वार में भी 3 मई तक कर्फ़्यू जिलाधिकारी ने दिये निर्देष दिनांक 28 अप्रैल 2021 (बुद्धवार) से दिनांक 03 मई 2021 (सोमवार) प्रातः 05 बजे तक जनपद हरिद्वार के नगरीय / बाजार क्षेत्र यथा नगर निगम, हरिद्वार का सम्पूर्ण क्षेत्र, नगर पालिका परिषद् शिवालिक नगर निगम रुडकी का सम्पूर्ण क्षेत्र, कन्टोनमेन्ट बोर्ड (छावनी परिषद्) नगर पंचायत पिरान कलियर, नगर पालिका परिषद् मंगलौर, नंगर पंचायत लक्सर, नगर पंचायत भगवानपुर नगर पंचायत झबरेडा, तथा नगर पंचायत लण्ठौरा व तहसील लक्सर में ग्रामीण क्षेत्रों के अन्तर्गत सुल्तानपुर, गोरधनपुर, खानपुर, रायसी मिक्कमपुर तहसील हरिद्वार में ग्रामीण क्षेत्रों के अन्तर्गत बहादराबाद बाजार रावली महदूद बाजार व रोशनाबाद बाजार तथा तहसील रुडकी में ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत, नारसन बाजार क्षेत्र में पूर्णत: कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन भी पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा।उक्त कोरोना कर्फ्यू अवधि में निम्नवत् सेवाओं से जुड़े दुकानों व वाहनों को सशर्त छूट निम्न प्रकार से रहेगी: > फल, सब्जी की दुकानें, डेरी, बेकरी, मीट-मछली की दुकानें राशन / पर्चून की दुकाने, सरकारी सस्ता गल्ले की दुकाने तथा पशुचारा की दुकानें अपरान्ह 04 बजे तक ही खुली रहेंगीहवाई जहाज, ट्रेन तथा बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट रहेगी।

शादी और संबन्धित समारोहों में प्रवेश करने के लिए बैंकेट हॉल / सामुदायिक हॉल और विवाह समारोहों से संबंधित व्यक्तियों / वाहनों की आवाजाही हेतु प्रतिबन्धों के साथ छूट रहेगी समारोह स्थल पर 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे।सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे तथा इनसे जूडे हुए कार्मिक एवं मजदूरों तथा निर्माण सामग्री के वाहनों का आवागमन में छूट रहेगी।

औद्योगिक इकाईयो, तथा इनके वाहनों व कार्मिकों को आने-जाने की छूट होगी। जिन होटल/रेस्टोरेन्टों द्वारा खाने की होम डिलीवरी कि जाती है. उन्हें खाने की होम डिलीवरी किये जाने कि अनुमति प्रदान जाती है, किन्तु ऐसे होटल / रेस्टोरेन्टों में यात्रियों को बैठाकर खाना खिलाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध है शव यात्रा में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे अस्थि विसर्जन हेतु मात्र 05 लोग ही सम्मलित हो सकेगे।

error: Content is protected !!