हरिद्वार ,उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्रों में आए दिन श्रमिकों के शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए श्रमिक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, श्रम सेवायोजन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से दूरभाष पर बात कर हरिद्वार, सिडकुल, देहरादून, सेलाकुई, कोटद्वार, उधम सिंह नगर इत्यादि औद्योगिक कारखानों में दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों, मजदूरों को सरकार के संरक्षण में कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत कामगार मजदूरों को पूर्व वर्ष 2020 की भर्ती पंजीकृत श्रमिकों को 10,000 की अनुदान राशि के साथ निगरानी समिति के माध्यम से कोरोना के बचाव के संसाधनों संयंत्र उपलब्ध कराए जाने की मांग को भी दोहराया। सरकार से यह भी मांग की फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा श्रमिकों का न्यूनतम वेज व 8 घंटे की ड्यूटी बजाय 14 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं, श्रमिकों की उत्पीड़न व शोषण की जांच भी कराए जाने की मांग की।

इस अवसर पर श्रमिक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष, उत्तराखंड सरकार श्रम बोर्ड के सदस्य संजय चोपड़ा ने कहा कोरोना वैश्विक महामारी से आम जनता को बचाव के लिए व्यापारियों की दुकानें बंद करा कर कर्फ्यू लगाए जा रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्रों में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा राज्य के श्रम कानूनों को ताक पर रख के गरीब, मजदूर, श्रमिकों के लाचारी का फायदा उठाकर श्रमिकों का शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा सरकार को इस और ध्यान देकर श्रमिकों के कोरोना से बचाव आजीविका संचालित करने के लिए बड़े कदम उठाने होंगे।

error: Content is protected !!