हरिद्वार,24 सितंबर, हरिद्वार के देवपुरा चौक पर स्थित गुरु मंडल आश्रम मैं कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित मिलन समारोह मैं उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का आज सम्मान किया गया। आपको बताते चलें कि उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा गुरु मंडल आश्रम मैं कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित मिलन समारोह मैं BCY ज्वेलर्स के डायरेक्टर सन्नी मल्होत्रा को इंटरनैशनल ज्वेलरी अवार्ड 2023 का खिताब मिलने पर उनका सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य प्रतिभाओं का धनी है। उत्तराखंड राज्य में एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं उत्तराखंड राज्य का गौरव और मान सम्मान बढ़ा रही हैं। जिसके कारण आज उत्तराखंड राज्य का नाम पूरी दुनिया जान चुकी है। उन्होंने कहा कि BCY ज्वेलर्स के डायरेक्टर सन्नी मल्होत्रा को उनकी कार्य शैली और उनकी मेहनत के बलबूते जिस तरह से इंटरनेशनल ज्वैलरी अवार्ड 2023 का किताब मिला है, उससे उत्तराखंड राज्य का नाम एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने सुर्खियां बनाकर उजागर हुआ है,और उत्तराखंड राज्य के साथ-साथ देश का भी मान बढा है।

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य देश का एक ऐसा राज्य है जिसने हर क्षेत्र में नाम कमाया है।वह चाहे खेल के माध्यम से हो, हुनर के माध्यम से हो, या देश प्रेम और देशभक्ति के माध्यम से हो, हर क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य से एक-एक प्रतिभा ऐसी निकली है जिसने उत्तराखंड राज्य के साथ देश का नाम पूरे विश्व में विख्यात किया है।

इस अवसर पर BCY ज्वेलर्स के डायरेक्टर सन्नी मल्होत्रा ने अवार्ड के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेशनल ज्वैलरी अवार्ड 2023 को पाने के लिए देश दुनिया से लोग इस अवार्ड के लिए कतार में लगे थे, लेकिन हमारी लगन और मेहनत के साथ हमारी कार्य कुशलता ने हमें उसे मुकाम तक पहुंचा है कि जहां आज इंटरनेशनल ज्वैलरी अवार्ड 2023 का ख़िताब हमें मिला है।उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि हमारे यहां जो भी ज्वेलरी डिजाइन मिलते है उन डिजाइन कों सबसे अलग हटकर यूनिक और आकर्षक बनाकर ग्राहकों को दिया जाता है। जो ग्राहकों की सबसे पहली पसंद बन जाती है। हमारी मेहनत और लगन के चलते आज हम उसे मुकाम तक पहुंचा चुके है कि जहां आज सिर्फ भारत ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी BCY ज्वेलर्स का नाम ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है।

error: Content is protected !!