रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
हरिद्वार/हरिद्वार कॉलेज ऑफ नर्सिंग पदार्था धनपुरा हरिद्वार के छात्र छात्राओं ने कॉलेज मैनेजमेंट पर कॉलेज की आड़ में लूट खसोट और मैनेजमेंट द्वारा गाली गलोच और मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके द्वारा बताया गया है कि हमारे हाई स्कूल व इंटर मिडियट के मार्क शीट और टी सी आदि भी जमा कर ली न हमारे डेकुमेट दे रहे है और न हमारी फीस वापस कर रहे है और न हमे स्कूल आने दिया जा रहे है जिससे हमारे भविष्य स्कूल मैनेजमेंट की कमी से अंधकार में जाता दिख रहा है। उक्त मामले की शिकायत छात्र छात्राओं द्वारा सचिव उत्तराखंड स्टेट मेडिकल फेकल्टी देहरादून से एक पत्र लिखकर जांच की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।