*रिपोर्ट: मनव्वर कुरैशी*
रूड़की/मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में चमत्कारित जीत में उनकी पार्टी व जनता की साथ साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता जितेन्द्र पंवार जो स्वंय गुर्जर समाज से है इन्होंने पूरी लगन,निष्ठा और ईमानदारी के साथ साथ दिन रात कांग्रेस प्रत्यासी रहे काजी निजामुद्दीन के प्रचार – प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है यही नहीं कि गई है प्रत्येक सभा और उनके व्यक्तिगत तमाम विषयों से भी जितेन्द्र पंवार स्कीर्य रूप से जुड़े रहे। जितेन्द्र पंवार खुद भी कांग्रेस के एक दिग्गज नेता है।उनके इस चुनाव में अहम रोल से खानपुर विधानसभा पर उनकी विधायक की दावेदारी मजबूत होती दिखाई दे रही है। जितेन्द्र पंवार ने जो इस उपचुनाव में अपनी जिम्मेदारी निभाई है उसे हमेशा याद रखा जाएगा इन्होंने बिना दिखावा किए गुप्त तरह से जो काजी निजामुद्दीन को जीत दिलाने का काम किया है वो पार्टी और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और सब इनकी जमकर प्रशंसा कर रहे। जो इनके द्वारा पार्टी को मजबूत और विजय दिलाने का कार्य किया गया है वे एक ऐतिहासिक और याद रखने योग्य बलिदान के रूप हमेशा याद रखा जाएगा।जिन पार्टियों में ऐसे निष्ठावान,कर्मठ,जुझारू नेता रहेंगे उस पार्टी को हमेशा ऊंचाइयों को छूने से कोई नहीं रोक सकता है। *कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता जितेन्द्र पंवार* ।
