रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/ दरगाह साबिर पाक एक धार्मिक स्थल है जहां पर दूर दराज से श्रद्धालु अपनी मन्नत मुरादे मांगने आते हैं और दरगाह साबिर पाक में सर झुकाकर अपनी आस्था के साथ मन्नत मुरादे मांगते हैं लेकिन दरगाह परिसर में कुछ महिलाओं ने भीख मांगने का काम इस तरह से किया हुआ है के जैसे दरगाह परिसर उनकी अपनी निजी संपत्ति हो यह महिलाएं दुर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं के साथ ऐसा व्यवहार करती है जैसे भीख ना मांग कर उनकी साथ जबरदस्ती करती है। वहीं इनके द्वारा दरगाह शरीफ में लात घुसे चलाना और गाली ग्लौच कर दरगाह शरीफ की आस्था को ठेस पहुंचा रही है और वहा ड्यूटी पर मौजूद पीआरडी के जवान इन पर कार्यवाई न करा कर इनमे बीच बिचाव करवाते दिखाई दे रहे है।इस तरह का दरगाह परिसर में हंगामा होने को लेकर दरगाह प्रबंधक पर भी सवाल खड़े करता है क्या दरगाह प्रबंधक दरगाह परिसर में लगे सी सी टीवी कैमरे को देखकर भी आंखें बंद कर लेती है। वही दूसरा सवाल खड़ा होता है दरगाह परिसर में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी के जवानों पर क्या दरगाह परिसर में तैनात पीआरडी जवान इन महिला और बच्चों को जान बूझकर नजर अंदाज करते हैं। क्या ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान इन महिलाओं को दरगाह परिसर से बाहर नहीं निकाल सकते सवाल तो बनता है। अब देखना यह है कि क्या दरगाह प्रबंधक इस और भी ध्यान केंद्रित कर कोई ठोस कदम उठाती है या नहीं।