24 सितम्बर को राजा बिस्कुट कंपनी के गेट पर शहीद भगतसिंह के जन्म दिवस से पूर्व हरिद्वार के विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने भगतसिंह के विचारों को याद किया।तथा मजदुर हित में बैठक कर पूंजीवादी सरकार को जगाने के लिए मंथन किया ,इस अवसर पर इंकलाबी मजदूर केंद्र,फूड्स श्रमिक यूनियन(आई टी सी)भेल मजदूर ट्रेड यूनियन, कर्मचारी संघ सत्यम आटो , सिमेंस वर्कर यूनियन(सी एंड एस इलेक्ट्रिक लिमिटेड),एवं राजा बिस्किट मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा आज पूंजीवाद, साम्राज्यवाद और हिंदू फासीवाद के खिलाफ संघर्ष तेज करना होगा। मोदी सरकार पूंजीपतियों के मुनाफे के खातिर मजदूरों मेहनतकशों के अधिकारों को छीनती जा रही है। आज सीधे तौर पर हिन्दू फासीवाद का खतरा पूरे देश में मंडरा रहा है। उन्होंने कहा की शहीद भगतसिंह ने कहा था जाति- धर्म , राष्ट्र-क्षेत्र का भेदभाव मिटा कर मजदूरों -मेहनतकशों को पूंजीपतियों के राज पर धावा बोलकर मजदूर राज समाजवाद के लिए संघर्ष तेज करना होगा।उन्होंने कहा की भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को पूरे देश के कोने- कोने में फैलाना होगा। क्योकि “इंकलाब की तलवार विचारों की शान पर तेज होती हैं।

error: Content is protected !!