रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/9 व 10 मोहर्रम को विद्युत विभाग ने दिखाया अपना भेद भाव पूर्ण रवैया। बिजली,पानी व्यवस्था ठग लोगो में रोष बिजली एक्सन अनिल कुमार मिश्रा व एस डी ओ अनीता सैनी ने फोन नहीं उठाया जे ई गोपाल सैनी से हुई बात उन्होंने बताया है कि ट्रांसफार्मर फुंकने से रूड़की लाइन का ट्रांसफर फूंकने से व्यवस्था हुई खराब तब उनसे मालूम किया गया कि कया दीपावली होती तो आप क्या व्यवस्था करते उस परउनके द्वारा कोई संतुष्ट जवाब नही मिला बिजली विभाग पिरान कलियर में भेद भाव पूर्ण रवैया अपना रहा है। और विद्युत स्प्लालाई को जान बूझकर कर रहे बाधित लोगो में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष उत्पन्न हो रहा है।लेकिन न जाने इस जनता के वोट लेकर जनप्रतिनिधि कहा गायब हो जाते है जो सिर्फ अपने बारे में सोचते है और जनता जाए भाड़ में ये रवैया यहां के जनप्रतिनिधियों का है।और फिर भी जनता बिना सोचे समझे इन बहरूपियो जनप्रतिनिधियों के बहकावे में आकर इन्हे चुनते है और फिर पांच साल पस्तावा में गुजारते है जागो जनता जागो अपने अधिकार को जानो।
