रिपोर्ट: मनव्वर कुरैशी
लक्सर/तहसील लक्सर में सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में प्रदेश भर से आए हजारों पद्धिकारियो एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ रही भ्रष्टाचारी और अराजकता के खिलाफ शासन, प्रशासन को घेरते हुए विशाल धरना प्रदर्शन किया और दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी जी ने खुले मंच से चेतावनी देते हुआ कहा है कि जिस प्रकार भृष्ठ अधिकारियों द्वारा सुराज को कमजोर करने की नियत से जो सुराज के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखे जा रहे है और खुली गुंडागर्दी और अराजकता फैल रही है इसको कतई बर्दास्त नही किया जाएगा। और ऐसे भृष्ठ अधिकारी कान खोलकर सुनले कि इस गुंडा गर्दी को या तो बंद करें नही तो सुराज सेवा दल ऐसे भृष्ठ अधिकारियों को उनके किए की सजा दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। जो उत्तराखंड वासियों ने प्रदेश को बनाने में अपना बलिदान दिया है आज उन्ही को तार गेट किया जा रहा है ये कतई बर्दास्त नही किया जाएगा और सुराज के गजब से वो नही बच पाएंगे। इस मौके सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने एस डी एम गोपाल सिंह चौहान के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग की। इस मौके पर नरेंद्र सिंह बिष्ट,अजय मौर्य,आशीष मिश्रा,आशीष सैनी, बिजेंद्र राघव,कीरपाल सिंह, राजू मिश्रा, जाहिद मुखिया, मुजफ्फर अली प्रधान, डॉ० हिफाजत, नावेद ,नफीस अहमद,हाजी इरफान अहमद,साजिद अली,रहीस अहमद, मेहरबान अली,जमाल अख्तर,फैजान अली, मुकर्रम,सलीम सलमानी, कादिर, दिलशाद,अरशद, सावेज,मुस्तफा,खालिद कारी आजम, बोलिशा साउद, मुजाहिद शहजाद,आशिफ,तमरेज, जावेद,हमारी मात्र शक्ति कावेरी जोशी,वंदना शर्मा, सोनम,आदि सहित सैकड़ों सुराज सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!