रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/ जमे की नमाज के तुरंत बाद कुछ लोगो द्वारा दरगाह साबिर पाक आस्ताने में जमावड़ा करने से जो उस समय भीड़ अधिक हो जाती है जिससे जायरीनों व स्थानीय नमाजियो को जियारत करने में परेशानी की साथ साथ लोगो की जेबें भी कट रही है। इसी को लेकर आज खादिम अजीम पिरजी ने बताया है कि बाद नमाज जुमा कुछ लोगो द्वारा दरगाह साबिर पाक आस्ताना में जमावड़ा करने के कारण भीड़ अधिक होने से मेरी जेब में रखे पन्द्रह हजार रुपए पर जेब कतरो द्वारा हाथ साफ कर दिया गया है जिसके संबंध में मेरे द्वारा एक पत्र लिखकर दरगाह प्रबंधक को देकर अवगत कराया गया है और उक्त लोगो को दरगाह साबिर पाक आस्ताना में जमावड़ा करते है उन पर रोक लगाने की मांग की है जिससे भविष्य में किसी भी जायरीन या स्थानीय नमाजियों को जियारत करने में परेशानी न हो व किसी की जेब आदि न कटे अब देखना ये है कि दरगाह प्रबंधक इस ओर ध्यान देती है या नही।

error: Content is protected !!