हरिद्वार,24 सितंबर को विश्व बधिर दिवस के अवसर पर देवभूमि बधिर एसोसिएशन द्वारा पुराना रानीपुर मोड़ से शिव मूर्ति चौक तक एक रैली निकालकर आमजन को दिव्यांगों तथा बधिर व्यक्तियों के प्रति अपनी सोच बदलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रैली का मुख्य उद्देश्य बधिर व्यक्तियों को होने वाली दिक्कत वह परेशानियों को आमजन समझ सके तथा उन्हें किसी भी प्रकार से नजर अंदाज ना करें। उन्होंने कहा कि आज रैली के माध्यम से एक संदेश जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं कि, अक्सर हम ऐसे लोगों को देखकर नजरअंदाज कर देते हैं तथा उनकी दुख और तकलीफों को हम समझ नहीं पाते हैं, जबकि वह हमें बताना चाहते हैं, लेकिन हम नजर अंदाज कर उनकी और ध्यान नहीं देते हैं। जिसके कारण ऐसे व्यक्ति भारी दुख और पीड़ाओं को झेलते हैं ।ऐसे व्यक्तियों की मदद हो सके उसी के लिए आज रैली के माध्यम से जन जागृति करने का कार्य देवभूमि बधिर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है जिसमें स्थानीय नागरिकों का भी भरपूर सहयोग एसोसिएशन को मिल रहा है।

error: Content is protected !!