हरिद्वार,24 सितंबर को अवधूत मंडल आश्रम में महामण्डलेश्वर महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश के जन्मोत्सव पर विश्व पर्यावरण महोत्सव तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम में नगर विधायक मदन कौशिक,रानीपुर विधायक आदेश चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, के साथ अन्य कई बड़े भाजपा नेताओं द्वारा कार्यक्रम में शिरकत की गई ।उक्त कार्यक्रम में विश्व पर्यावरण महोत्सव के तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन जागृति करने का कार्य किया गया, साथ ही एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर भारी संख्या में महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश के जन्मोत्सव पर रक्तदान भी किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम में महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज को सभी ने फूल मला पहनकर उन्हें जन्मोत्सव की बधाई देकर उनकी लंबी उम्र की कामना की ।कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से की गई ,इसके पश्चात कार्यक्रम में अनेकों वक्ताओं द्वारा विश्व पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने विचार रखे गए।