हरिद्वार, ऋषिकेश के बीच ट्रेन योगा एक्सप्रेसमें हुए हत्याकांड का थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने खुलासा करने में कामयाबी हासिल की हैं।

आपको बतादे की दिनांक 17/08/2021 को हरिद्वार- ऋषिकेश के बीच ट्रेन नं0- 09032 योगा एक्सप्रेस के कोच स0- S4 में हुई घटना के फलस्वरूप मृतक पुरुष निवासी-लुधियाना वेस्ट जिला लुधियाना की हत्या के (ब्लाइंड केस) प्रकरण में मृतक का कोई परिजन न होने के कारण पुलिस द्वारा स्वयं वादी बनकर FIR दर्ज कराई गई, थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा उत्कृष्ट कार्य शैली उत्कृष्ट कार्य दक्षता/ का उदाहरण पेश करते हुए शातिराना अंदाज में हत्या करने वाले हत्यारे/अभियुक्त सोनू शर्मा पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी- म0न0-C275 राजीव नगर बांकेबिहारी रोड थाना बेगमपुर दिल्ली को अंदर 24 घंटे में गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटाकर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

पुलिस के द्वारा पेश किए गए ठोस सबूतों एवं केस की मान्य न्यायालय में मजबूत पैरवी के फलस्वरूप दिनांक 12/07/23 को माननीय न्यायालय श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) हरिद्वार उत्तराखंड में विचाराधीन प्रकरण संख्या एसएसटी नंबर- 17/22CNRNO._UKHA01_000 32 4_2022 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या- 46 /21 धारा -302 आईपीसी राज्य बनाम सोनू शर्मा चलानी थाना जीआरपी हरिद्वार में विचारण उपरांत निर्णय देते हुए अभियुक्त को आजीवन कारावास एवं ₹20,000 के अर्थदंड से दंडित किया गया है ।

error: Content is protected !!