पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीजीपी अशोक कुमार रहे मुख्य अतिथि आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल , डीएम हरिद्वार धीराज सिंह गबरियाल, एसएसपी अजय सिंह सहित कई अधिकारियों ने किया मंच साझा कांवड़ मेले में उत्कृष्ट ड्यूटी करने पर विभिन्न पुलिसकर्मी, पैरामिलिट्री एवं एसपीओ /डिजिटल वॉलिंटियर्स सम्मानित कांवड़ मेले के विभिन्न पलों को समेटे हुए तैयार की गई वीडियो भी रही आकर्षण का केंद्र ऐतिहासिक कांवड़ मेले के सकुशल समापन के पश्चात पुलिस लाइन रोशनाबाद में महाभोज का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा शिरकत की गई, इस भव्य मेले के सकुशल संपादन पर खुशी में आतिशबाजी करते हुए नियुक्त फोर्स की प्रशंसा करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस, पैरामिलिट्री, एसपीओ, डिजिटल वॉलिंटियर्स, ट्रैफिक वॉलिंटियर्स, आपदा मित्र को सम्मानित किया गयाl
पुलिस विभाग में शामिल हुए नए सदस्यों (रिक्रूट कांस्टेबल्स) द्वारा कांवड़ मेले के दौरान निभाई गई उम्दा ड्युटी पर उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए आतिशबाज़ी की गई।