*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/कलियर धनौरी रोड स्थित दरगाह नूर बीबियो का तीन दिवसीय सालाना नूरानी उर्स गुशल शरीफ और मेहफिले मिलाद शरीफ और लंगर – ए – आम के साथ खास दुआ कराकर उर्स का समापन हुआ। उर्स में आए जायरीन उर्स मुबारक में शिरकत कर फैज हासिल कर अपने अपने वतन को  लौटे।सज्जादा नशी जनाब नसीरा पीरजी ने बताया है  कि हर साल दरगाह नूर बीबियो का सालाना उर्स चांद के मुताबिक 26,27,28 जिल हिज्जह को हर साल की तरह इस साल भी मनाया गया है।और इस साल भी आज 26 जिल हिज्जह यानि 15 जुलाई शनिवार से उर्स का आगाज हो गया था।  दरगाह नूर बीबियो का 25 वा नूरानी सालाना उर्स का आगाज हो गया था। जिसमे स्थानिय अकीदतमंदो सहित दूर दराज से आपसे निस्बत रखने वाले अकीदतमंद शिरकत करते है। दरगाह नूर बीबियो के सज्जादा नशी जनाब नसीरा पीरजी ने आगे कहा है कि दरगाह नूर बीबियो  के सालाना उर्स की रस्म मेहंदी डोरी एवं फातिहा ख्वानी की जाती है दूसरे दिन बड़ी रोशनी और तीसरे दिल गुसल शरीफ के साथ उर्स का समापन किया जाता है । उर्स में सभी अखराजात और लंगर का खर्च सज्जादा नशी जनाब नसीरा  पीरजी की ओर से किया जाता है।आज  गुशल शरीफ और बाद नमाज ईशा मिलाद शरीफ और लंगर के बाद खास दुआ के साथ उर्स मुबारक का समापन हुआ।उर्स में देश के कोने कोने से हजारों जायरीन शिरकत करने आते है।दरगाह सज्जादा नशी जनाब नसीरा पीरजी ने बताया है कि दरगाह नूर बीबियो पर दूरदराज से आने वाले जायरीनो के लिए सभी तरह की सुख सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।और तीनो दिन लंगर -ए-आम का आयोजन किया जाता है।नूर बीबियो के उर्स में आने वाले जायरीन पिरान कलियर शरीफ में दरगाह साबिर पाक,दरगाह इमाम साहब,दरगाह पीर गैब साहब दरगाह कीलकीली साहब सहित अन्य दरगाहो पर भी जियारत कर फैज हासिल करते है।इस अवसर पर गुलजार अहमद,अनवर पीरजी मुकर्रम अली,अरशद पीरजी,शादाब पीरजी,सवेज पीरजी, मतलूब अली,मोहम्मद यासीन,पहलवान कल्लू इस अवसर पर काफी संख्या अकीदतमनदो ने शिरकत कर फैज हासिल करके अपने अपने वतन को लौटे।

error: Content is protected !!