रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/सोमवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी हाजी खालिद साबरी एवं पूर्व युवजन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मौसम अली एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित दरगाह कार्यालय पहुंचकर दरगाह प्रबंधक रजिया को दरगाह क्षेत्र से पूर्व में हटाए गए दुकानदारों की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें हाजी खालिद ने दरगाह प्रबंधक से मांग की है कि पूर्व में दरगाह क्षेत्र से हटाऐ गए दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है जिसमें नगर पंचायत के चारों गांव के स्थानीय लोगों की दुकाने थी अब मांग की गई है कि इनको नियमानुसार इन पर वाजिब किराया मुकर्रर कर इनको अपने परिवार के पालन पोषण के लिए स्थाई या अस्थाई दुकाने देने की अपील की गई है। उक्त मामले को लेकर हटाए गए दुकानदारों में एक आस जगी है दुकानदारों का कहना है कि न तो हमारे बारे में स्थानीय विधायक ने सोचा है और न ही नगर पंचायत अध्यक्ष या सभासदों ने हमारी रोजी रोटी के बारे में कोई संज्ञान लिया है लेकिन आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी खालिद साबरी ने इन दुकानदारों की आवाज उठाई है।दुकानदारों कहना है कि पूर्व के कई महीनों से हटाए गए दुकानदारों ने कहां है कि न तो हमारी रोजी-रोटी के बारे में स्थानीय विधायक ने सोचा है और न ही नगर पंचायत अध्यक्ष ने कुछ  संज्ञान लिया है लेकिन आज हाजी खालिद ने हमारी रोजी रोटी के बारे में आवाज उठाई है और दरगाह प्रशासन से अपील की है इन गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी के बारे में संज्ञान ले जिससे कि ये अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।

error: Content is protected !!