*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/ लगातार कई दिन से हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ का पानी आबादी वाले क्षेत्र मैं घुस गया है। ऐसा एक मामला पिरान कलियर में देखने को मिला जहां पर लगातार हो रही बारिश के कारण नगर पंचायत पिरान कलियर में सड़कों व घरों में भारी मात्रा में पानी देखने को मिला। नगर पंचायत पिरान कलियर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए थे। बाहर से आए तेज बहाव के साथ पानी में जंगली जानवर मगरमच्छ जैसे जानवर भी  बह कर आ गए। नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर 3 के तालाब में कई दिनों से एक मगरमच्छ देखने को मिला। तालाब के आसपास आबादी वाले  क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।  मगरमच्छ के डर से रात को लोग सो भी नहीं पा रहे है। तालाब के पास उक्त मार्ग से आमजन का आवाजन भी नहीं हो पा रहा है। वार्ड नंबर 3 के सभासद नाजिम त्यागी ने क्षेत्र का हाल जाना तो उन्होंने तुरंत वन क्षेत्र अधिकारी रुड़की हरिद्वार को इसके बारे में अवगत कराया। वन विभाग अधिकारी(रेंजर)ने रेस्क्यू टीम व अन्य वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुचे। जिसमें सभासद नाजिम त्यागी ने ज्ञापन दिया। तत्काल में ही  वन विभाग अधिकारी ने एक कर्मचारी को वहां पर तैनात कर दिया। इस मौके पर सभासद नाजिम त्यागी, अमित त्यागी, डिप्टी वन दरोगा नरेंद्र कुमार रामपाल, रफी नोनित कश्यप, आरिफ, मुन्ना मलिक, जॉन, हसीब,नसीम आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!