रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
मंगलौर/पीरपुरा/गत दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण गांववासियों को जल भराव की समस्या का सामना करने के चलते प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने विभिन्न जल भराव वाले स्थानों पर चौबीसों घंटे पहुंचकर दिन रात  स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और समस्या का तत्काल निराकारण किए जाने का आश्वासन दिया। मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि गांव में भारी वर्षा के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए है और पानी से गांव के खेत लबालब है।गांव में कुछ लोगो द्वारा मेरे द्वारा पानी की निकासी के लिए बड़े स्तर पर कार्य किए जा रहे है लेकिन कुछ विपक्षियों के द्वारा गांव में गन्दी राजनीति कर समय समय पर विकास कार्यों को प्रभावित कर विकास की गति को रोकने का कार्य किया जा रहा है इस बरसात की पहली वर्षा पर जब गांव में पानी निकासी के लिए नाले बनाने कार्य चल रहा था तब इन्ही लोगो द्वारा अधिकारियों को भ्रमित कर कुछ समय लेकर नालों का कार्य प्रभावित किया था जिसका खामियाजा आज हर ग्रामवासी को भुगतना पड़ रहा है।जिसका निराकरण कराने और लोगो की खेती को बचाने के लिए दिन रात मेहनत की जा रही है।और अधिक वर्षा के कारण काफी गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है जिसमे पीरपुरा गांव की भी बिजली आपूर्ति बाधित हुई है जिसके लिए ग्रामवासियों को बिजली एवं पानी मिल सके उसके लिए मोहमद इंतजार के द्वारा गांव में जनरेटर का इंतजाम किया गया है। गांव में चारो ओर मोहम्मद इंतजार के कार्यों की खूब प्रशंसा हो रही है।और ग्रामवासी विपक्षियों को जमकर खरी खोटी सुना रहे है।

Don't Miss

error: Content is protected !!