रुड़की/उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अब सय्यद शिराज उस्मान होंगे जिसके लिए शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। सय्यद शिराज उस्मान हरिद्वार में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात है जिनको अब अपने मूल पद के साथ उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड में मुख्य कार्यपालक अधिकारी का दायित्व भी दिया गया है।

गौरतलब है की पिछले लंबे समय से उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद को लेकर चर्चाएं आम थीं जिसके चलते शासन ने आज बड़ा और अहम निर्णय लेते हुए हरिद्वार में तैनात ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता सैयद शिराज उस्मान को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। उम्मीद जताई जा रही है की सैय्यद शिराज उस्मान वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जे और पिरान कलियर शरीफ दरगाह साबिर पाक की मेला भूमि को लेकर कुछ अहम फैसले ले सकते हैं।गौरतलब है कि आई पी एस मुख्तार मोहसिन का मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्य भी बेहद सराहनीय रहा है उन्होंने भी बहुत कम समय में बड़ी ईमानदारी के साथ कुछ अहम फैसले लिए जिसके चलते दरगाह साबिर पाक रह0और उत्तराखंड वक्फ बोर्ड को काफी लाभ मिला। वक्फ बोर्ड के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आने से उम्मीद जताई जा रही है की पिरान कलियर शरीफ दरगाहो के विकास कार्यों में तेजी आएगी।

इतना ही नहीं सय्यद शिराज उस्मान पिछले लंबे समय तक रुड़की में भी ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता रहे हैं और वह समय समय पर कलियर शरीफ आते जाते रहे हैं और वहां की समस्याओं से वह बखूबी वाकिफ हैं सरकार के इस निर्णय का पिरान कलियर शरीफ के लोगों ने स्वागत किया है वहीं सय्यद शिराज उस्मान एक जिम्मेदार और ईमानदार अधिकारी के रूप में इनकी पहचान है इनके आने से अकीदतमंद लोगों में एक आस जगी है और एक खुशी का माहौल है। इसका श्रेय शासन की साथ साथ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स जी को जाता है जो उत्तराखंड वक्फ बोर्ड को लेकर बड़े गंभीर है और वक्फ संपत्तियों को बचाने के लिए बड़ी लडाई लड़ रहे है इनकी जितनी सराहना की जाए कम है।

error: Content is protected !!