हरिद्वार ,15 जुलाई को कावड़ यात्रा 2023 के अंतिम चरण मैं डाक कावड़ मैं आए वाहनों से लगे नेशनल हाईवे पर जाम को खुलवाने के लिए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह खुद मैदान में उतरते नजर आए हैं आपको बताते चलें कि आज कावड़ यात्रा का आखिरी दिन है इस वक्त हरिद्वार में कई लाख डाक कावड़ यात्रियों के वाहन अपने राज्यों की ओर दौड़ लगा रहे हैं।
उसी कड़ी में नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है जिसमें कई कावड़ यात्रियों के वाहन सड़क किनारे खड़े होने के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है उसी व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह नेशनल हाईवे पर पहुंचकर खुद पुलिस कर्मचारियों के साथ सड़क किनारे खड़े कावड़ यात्रियों के वाहनों को चलता कर पीछे लगे जाम को खोलने में लगे हैं जिससे कावड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो सके और जाम की स्थिति से निजात मिल सके।