थाना जीआरपी हरिद्वार पर सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार वी0आई0पी0 रिटायरिंग रूम के पास दो निशक्त/ दिव्यांगजन जो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं व चलने- फिरने और बोलने समझने में अक्षम है असुरक्षित अवस्था मे पड़े हैं जिन्हें उपचार/मदद/देखरेख की अत्यधिक आवश्यकता है।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना जीआरपी हरिद्वार दोनों निशक्त जनों को रेस्क्यू करते हुए आवश्यक मदद देकर उक्त निशक्त जनों की भोजन पानी की व्यवस्था की गई व आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। प्राथमिक उपचार के उपरांत जी0आर0पी0 और आर0पी0एफ0 की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा उक्त दिव्यांग जनों को मेडिकल परीक्षण/ चिकित्सीय उपचार हेतु जिला चिकित्सालय हरिद्वार भेजा गया व मेडिकल परीक्षण के उपरांत उक्त दोनो दिव्यांग जनों को रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया है।उक्त संबंध में CCTV अवलोकन से ज्ञात है कि दिनांक 13 जुलाई 2023 को एक अज्ञात महिला इन दोनो दिव्याग जनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर छोड़कर जाते दिखाई दे रही है जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।

Don't Miss

error: Content is protected !!