*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
*पुरानी सड़क पर दोयम टाइल्स बिछाकर न पुरानी सड़क का मलबा उठाया और न कही सड़क को कच्ची की गई ये                      सबूत खुद बनी सड़क दे रही है,भारी भरकम बजट तैयार जिसकी होगी जांच*

पिरान कलियर/नगर पंचायत में विकास के लिए आए बजट को आनन फानन में  भारी भरकम बजट बनाकर मानक के विपरीत कार्य कराए जा रहे है।इनको पता नही था कि बिना मलबा उठाए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश है कि जो भी सड़क बनाई जाए वो पुरानी सड़क का मलबा उठाकर उसी लेवल में बनाई जाए।जो बड़े घोटाले की शंका है।

वार्ड में बनी सड़क से बड़े बड़े मकानों को क्षति हुई है जिसके कारण सड़क ऊंची हो गए है और मकान नीचे पड गए है इसी कारण सड़क एवं नालियों का पानी लोगो के घरों में घुस रहा है जिसके कारण सड़क बनने से लोगो को बड़ा नुकसान हुआ है और बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है।

क्षेत्र वासियों का कहना है कि इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर इसकी जांच कराकर ठेकेदार के द्वारा जोर जबरदस्ती से स्थानीय लोगो के विरोध करने पर भी बनाई गई है उक्त सड़क की जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्यवाई की मांग की जाएगी।

Don't Miss

error: Content is protected !!