*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
*ग्राम प्रधान ने तहसील प्रशासन को मौके पर बुलाकर ग्रामवासियों के इस आपदा से हुए नुकसान का सर्वे कराकर मौजे की मांग की*
मंगलौर/पीरपुरा l पांच दिन से लगातार भारी बारिश के चलते पूरे प्रदेश में तबाही मचाए हुए है वही नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुरा में पांच ग्रामवासियों के भारी बारिश के चलते मकानों की दीवारें गिर गई और मकानों में काफी बड़ी बड़ी दरारे आ गई जिसके कारण ये मकान किसी समय भी गिर सकते है। जिसमे दो तरफ की शमशान घाट की दीवारें भी पूरी तरह गिर चुकी है।

रियाजुल पुत्र हमीद निवासी पीरपुरा सालिम पुत्र मोहम्मद उमर निवासी पीरपुरा प्रवेश पुत्र भोलू राम निवासी पीरपुरा ओमप्रकाश पुत्र मंगत राम निवासी पीरपुरा इन ग्रामवासियों के मकानों की दीवारें गिर गई और मकान किसी भी समय गिरने की कगार पर है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि भारी बारिश के कारण जिन ग्रामवासियों का नुकसान हुआ है।

आज तहसील प्रशासन को गांव में बुलाकर इन सभी गांववासियों के नुकसान से अवगत कराकर इनको मौजा दिलाने की मांग की गई है जिसमे क्षेत्र की लेखपाल सविता देवी ने टीम के साथ सर्वे कर पीड़ित ग्रामवासियों की सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!