हरिद्वार ,अन्नेकी और हेत्तमपुर को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र से सम्पर्क टूट गया हैं ,पुल क्षतिग्रस्त होने की सुचना पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी मेके पर पहुंचे और मोके पर मौजूद ग्रामीणों को अस्वासन दिया की जल्द ही इस पल की मरम्मत करवाकर आवाजाही के मार्ग को सुचारु कर दिया जायेगा,आपको बतादे की जिस समय यह पल बनकर तैयार हो गया था उसके बाद यह पल कुछ दिन बाद ही छतिग्रस्त हो गया था उस वक्त जिला प्रशासन से सम्बन्धित वहीभाग से उक्त पल की मरम्मत करवाकर लीपापोती करवा दी गई थी तब से इस पूल को भरी वाहनों के लिए वर्जित कर दिया गया था तभी से इस पुल पर हल्के वाहन का ही संचालन हो रहा था ।पुल की हालत देखकर लगता हैं की ये पुल सरकार द्वारा मात्र एक औपचारिकता के तौर पर बनाया गया था,क्योंकि पिछले पंन्द्रेह साल पहले ज़ब ये पुल बना था तब से ही इसकी हालत खराब चली आ रही हैं,पुल के दोनों छोर पर रुकावट के लिए खेद हैं के बोर्ड लगे हैं,वह खेद पिछले पंन्द्रेह वर्षो से चला आ रहा हैं,पुल की चोडाई की अगर बात करें तो बस इतनी चौड़ाई हैं की एक तरफ से एक ही गाडी निकल सकती हैं,इस पुल मे जब भी कोई दरार आती हैं,तो ग्रामीणों की लाख कोशिशो के बाद ही वो ठीक हो पाती हैं,सिर्फ इतना ही नहीं ज़ब भी कोई ठेकेदार इस पुल की मरम्मत करता हैं तो वो भी मरम्मत के नाम पर आपसी बंदरबाट कर पुल की लीपापोती कर दी जाती हैं।

error: Content is protected !!