*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
रुड़की/कांग्रेस नेत्री रश्मि चौधरी की ओर से शिवभक्तों के लिए बोट क्लब पर निशुल्क दवाई एवं फल वितरण का कार्यक्रम किया गया,जिसका उद्घाटन गुरुदेव आचार्य रमेश सेमवाल,विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।अतिथिगणों ने कहा कि भगवान शिव सबके हैं तथा बिना भेदभाव के सब का कल्याण करते हैं।यह प्रसन्नता का विषय है कि समाज सेविका रश्मि चौधरी हर वर्ष अपने सहयोगियों के साथ कांवड़ यात्रियों की सेवा शिविर लगाती है,जो सराहनीय कार्य है।कहा कि हर एक धर्म में सेवा और खिदमत को इबादत का दर्जा दिया जाता है,इसलिए हरिद्वार से आने वाले शिवभक्त कावड़ियों के लिए खाना-पीना तथा दवाई की व्यवस्था करना बड़े सौभाग्य की बात है।

शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि मुगल काल में भी जब पिरान कलियर से हरिद्वार के तीर्थ यात्रा करते थे उनके लिए शाही खजाने से भोजन तथा पशुओं के लिए भी चारा आदि की व्यवस्था की जाती थी। हमारा देश सदियों से मिली जुली संस्कृति का देश रहा है और हिंदू व मुसलमान एक दूसरे के त्यौहार पर मिलकर सेवा कार्य करते हैं।उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर जब मुसलमान भाई ईद की नमाज पढ़ कर आते हैं तमाम हिंदू भाई और हिंदू संगठन के लोग उनका स्वागत सत्कार मिठाई खिला कर करते हैं,यही हमारे और हमारे देश की पहचान है।

आचार्य रमेश सेमवाल ने कहा कि भगवान शिव सावन के महीने में शिव भक्तों की सेवा करने से बहुत प्रसन्न होते हैं,क्योंकि उनके भक्तों के लिए जो सेवा करते हैं वह पुण्य का कार्य है।भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा के बिना किसी भी धर्म,वर्ग,जाति के लोग प्रेमभाव से शिवभक्तों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और यह बड़े हर्ष का विषय है कि रुड़की जो देवभूमि का प्रवेश द्वार है,वहां पर हर वर्ग,हर पार्टी,हर धर्म के लोग शिव भक्तों का स्वागत सत्कार करते हैं जो एक सराहनीय कार्य है।

शिविर की आयोजक रश्मि चौधरी ने कहा की भगवान शिव के आशीर्वाद से हमारे नगर में प्रदेश में सुख-शांति व सद्भाव का वातावरण है,उसी को आगे बढ़ाने के लिए हम यह सेवा कार्य करते हैं और शिवभक्तों की सेवा ही वास्तव में भगवान शिव की सेवा है,उसमें से कुछ भी योगदान हम अगर दें तो हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

इस अवसर पर देहरादून से आए हुए डॉक्टर शकुनसिंह,पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक,राजकुमार सैनी,समाजसेवी रोबिन चौधरी,पूजा राठी,केतन भारद्वाज,बिट्टू शर्मा,चंद्रभान स्नेही,वीना आनंद,मीरा धीमान,रश्मि आनंद,शोभा भटनागर,राजदुलारी,लक्ष्मी पंडित,अंजू चौधरी,तन्नू, यासमीन खान आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!