*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/ मौसम विभाग ने उत्तराखंड में हो रही बारिश के चलते हरिद्वार जिले को रेड अलर्ट घोषित किया है जिसका असर हरिद्वार, रुड़की, पिरान कलियर समेत अन्य क्षेत्रों में  देखने को मिल रहा है। पिरान कलियर में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं। बारिश ने दरगाह प्रशासन और नगर पंचायत की पोल खोल कर रख दी। दरगाह प्रशासन की लापरवाही के कारण दरगाह परिसर और बाजारों में कई वर्षो से जल भराव की समस्या ज्यों की त्यों है। बारिश होने से बाजारों में पानी भरने के बाद बरसात का गंदा पानी दरगाह साबिर पाक के परिसर में पहुंच गया।

इससे पूरा दरगाह परिसर तालाब में तब्दील हो गया। दरगाह परिसर में जलभराव होने से अकीदतमंदों में भारी रोष है। दरगाह सज्जादानशीन समेत सैकड़ों अकीदतमंदों ने दरगाह साबिर पाक परिसर में गंदा पानी आने को लेकर दुख व्यक्त किया है।दरगाह क्षेत्र के सभी मुख्य नाले चोक होने से पानी की निकासी नहीं हो पाई। इस कारण दरगाह परिसर, दरगाह बाजारों में बरसात का पानी जमा हो गया। जबकि, दरगाह प्रशासन ने 30 कर्मचारी साफ सफाई के लिए रखे हैं। जोकि मौके से नदारत दिखाई दिए।

अकीदतमंदों ने बताया है कि दरगाह प्रबंधक की नाकामी सामने आई हैं। बरसात से पहले प्रबंधन तंत्र की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं और ना ही नाले नालियों की सफाई की गई हैं। जिसके कारण दरगाह परिसर में पानी घुस गया है। सूचना मिलते ही अकीदत मंद  मौके पर पहुंचे और अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हर वर्ष बारिश और गंदे नाले नालियों का पानी दरगाह परिसर में भर जाता हैं जिसके कारण दरगाह से अकीदत रखने वाले लोगो में भारी रोष है। प्रबधन तंत्र की व्यवस्था पूरी तरह से फैल दिखाई दी।

Don't Miss

error: Content is protected !!