*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
*वार्ड वासियों का कहना है कि जो जोहड़ का निकासी नाला है उसकी सफाई के लिए कई कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत की थी लेकिन नहीं हुई नाले की सफाई*
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में हुई बारिश से निकासी नाले की सफाई न होने के कारण लोगो के घरों में पांच पांच फीट पानी घुस गया जिससे लोगो का काफी नुकसान भी हुआ है।महिलाओं व बच्चो और बुजुर्गो ने पूरी रात छतों पर पन्नी उड़कर गुजारी लेकिन किसी जनप्रतिनिधि की नींद नहीं टूटी। वार्ड वासियों का कहना है कि हमारे द्वारा कई कई बार लिखित में और मौखिक भी नगर पंचायत और वार्ड मेम्बर से शिकायत कर करके थक चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है हल्की सी बारिश में भी आए दिन घरों में जल भराव की समस्या वर्षो से ज्यों की त्यों है इसका न तो विधायक ने समाधान किया है और न नगर पंचायत ने समाधान निकाला है आए दिन लोगो को काफी परेशानी उठानी पड रही है जिनको इस जल भराव से काफी नुकसान पहुंचता है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही देता है लोगो का कहना है कि आगामी चुनाव में वोट उसे ही देगे जो हमारी समस्याओं का समाधान कराएगा मौजूदा जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता में काफी रोष देखने को मिल रहा है।

error: Content is protected !!