हरिद्वार ,11 जून को RT सैट के माध्यम से कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास सड़क किनारे झाड़ियों में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर से एक फायर यूनिट घटनास्थल को रवाना हुई घटनास्थल पर जाकर देखा कि आग झाड़ियों में लगी थी जो तेज़ी से फैल रही थी फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटर फायर इंजन से एक होज रील फैलाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।लेकिन अगर आग को समय रहते न भुझाया गया होता तो आग और विकराल रूप लेकर किसी बड़े हादसे या जनहानि का सबब बन सकती थी गनीमत रही की आग को समय रहते शांत कर दिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।