हरिद्वार 11जून को कंट्रोल रूम हरिद्वार के माध्यम से समय लगभग 14: 30 बजे दो व्यक्तियों के परमार्थ घाट निकट भारत माता मंदिर पास गंगा मे नहाते हुए पानी में बह जाने की सूचना पर चौकी सप्त ऋषि पुलिस व जल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति मानस पांडे पुत्र स्वर्गीय दिनेश कुमार पांडे निवासी मेगा ड्रीम होम्स फेज 3 कर्मचारी नगर मिनी बायपास रोड बरेली उम्र लगभग 30 वर्ष को सकुशल बचाया गया तथा दूसरे व्यक्ति 2. अमित त्रिपाठी पुत्र ओमप्रकाश त्रिपाठी निवासी गोमती नगर नियर गोमती नगर रेलवे स्टेशन लखनऊ उम्र लगभग 30 वर्ष का जल पुलिस की सहायता से सर्च अभियान चलाया जा रहा रहा है l