हरिद्वार ,11 जून को हरिद्वार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मेयर अनीता शर्मा के दिशा निर्देश पर एनिमल वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत रजिस्टर्ड संस्था एबीसी सेंटर के कर्मचारियों द्वारा शहर से आवारा कुत्तों को पकड़ा गया जिसमें वार्ड नंबर 42 में पहुंची टीम ने दर्जनों कुत्तों को पकड़ा मेयर अनीता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवारा कुत्तों की जनसंख्या के नियंत्रण पर रोकथाम हेतु एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का संचालन शुरू किया गया है जिसमें एबीसी सेंटर के संचालन हेतु नगर निगम के द्वारा एनिमल वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत रजिस्टर्ड संस्थान का चयन ई टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से किया गया था। चयन की गई संस्था के द्वारा वार्ड में आवारा कुत्तों को एबीसी सेंटर में ले जाकर बधियाकरण , शल्य चिकित्सा और रेबीज का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके चलते मेयर अनीता शर्मा के दिशा निर्देश पर उक्त संस्थान द्वारा कुत्तों को पकड़कर सेंटर ले जाया जा रहा है तथा बधियाकरण एवं टीकाकरण के उपरांत उन्हें 7 दिन संस्थान में रखा जाएगा, जिसके बाद उन्हें उनके मूल स्थान पर छोड़ दिया जाएगा ।मेयर अनीता शर्मा ने बताया कि माननीय न्यायालय के द्वारा स्ट्रीट डॉग को उनके मूल स्थान पर ही छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।