हरिद्वार,11 जून को हरिद्वार के बहादराबाद बेरियल नंबर 6 के समीप स्थित एमके प्रिंट पैक प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया बहादराबाद में करंट लगने से एक मजदूर सचिन उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई। जिसके बाद संयुक्त संघर्ष इल्ड ट्रेड यूनियन मोर्चा हरिद्वार के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई।

संयुक्त संघर्ष ट्रेड यूनियन मोर्चा के पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि मजदूर सचिन को करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद संयुक्त संघर्ष ट्रेड यूनियन मोर्चा हरिद्वार के पदाधिकारियों के द्वारा कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मृतक के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि कंपनी में किसी भी तरह का कोई सेफ्टी एक्यूमेंट नहीं होने के कारण यह हादसा घटित हुआ है अगर सेफ्टी एक्यूमेंट कंपनी में लगाए गए होते तो शायद सचिन की जान जाने से बच सकती थी। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर कंपनी प्रबंधक द्वारा मृतक सचिन के परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता तो कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कंपनी के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण हुई मौत को लेकर कानूनी कार्यवाही करेंगे।

Don't Miss

error: Content is protected !!