वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है। देश की अगर बात की जाए तो कुछ राज्यों में तो रात्रि का लॉकडाउन लगाना शुरू कर दिया गया है। लेकिन अभी उत्तराखंड में यह कवायत शुरू नहीं की गई है। लेकिन आंकड़ों की अगर बात की जाए तो आंकड़े दिखा रहे हैं कि जल्द उत्तराखंड में भी लॉक डाउन की स्थिति दोबारा आने वाली है। क्योंकि इन दिनों सबसे ज्यादा केस देहरादून और नैनीताल में मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। वहीं अगर हरिद्वार की बात की जाए तो हरिद्वार में कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 2 माह में सबसे ज्यादा केस हरिद्वार में बुधवार को दर्ज किए गए। बीते बुधवार को 71 पॉजिटिव केस हरिद्वार में सामने आए। जबकि देहरादून में 63 केस सामने आए। इसके अलावा नैनीताल में 22 केस कोरोना वायरस के मिले। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार जनपद में 116 मरीज होम आइसोलेशन में है ।जबकि 32 मरीज विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में रखे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। जिसके बाद माना जा रहा है कि, कोरोना के मामले में इजाफा हो सकता है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत परिवार के 4 सदस्यों सहित कोरोना के शिकार बन चुके हैं ।वर्तमान में 1115 एक्टिव केस राज्य में मिल चुके हैं। यह आंकड़े चिंतन का विषय है।

error: Content is protected !!