चारधाम यात्रा को लेकर की गई बैठक में सीएम ने 30 अप्रैल तक तैयारियां पूरी किए जाने के दिए निर्देश

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री ने एक बैठक का आयोजन कर चारधाम यात्रा को लेकर दो टूक 30 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूरी किए जाने के दिशा निर्देश जारी किये हैं । सभी अफसरों को निरंतर समीक्षा किए जाने को कहा। सीएम ने कहा हैं की वो स्वयं 15 दिन में कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि कार्यों के प्रति किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए वे स्वयं जाकर समय समय पर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी सचिव भी समय समय पर अपने विभागों की कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल उससे अवगत कराया जाए। समस्याओं का उचित समाधान निकाला जाएगा।सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के चारधाम देश एवं दुनिया की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। चार धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। ऐसे में यात्रा मार्गों और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी सड़क से सबंधित कार्य तय समय पर पूरे किए जाएं। यात्रा को सुविधाजनक बनाने को यात्रा मार्गों पर पेयजल, स्वच्छता, साइनेज एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

error: Content is protected !!