बहादराबाद क्षेत्र में स्थित एक स्कूल के सामने लगातार 3 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे अमित कुमार ने आज चौथे दिन जल भी त्याग दिया अमित का कहना है कि जब तक बहादराबाद से लेकर अलीपुर, डांडी, इब्राहिमपुर, सुकरासा, वाली सड़क नही बन जाती तब तक मे अनशन नही तोडूंगा इसके लिए चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े तो करूंगा इसी के चलते आज एसडीएम गोपाल सिंह चौहान,तहसीलदार आशीष गिर्डियाल के साथ अन्य अधिकारियों ने जल्द सड़क निर्माण कार्ये शुरू करने के आश्वाशन के साथ अनशन समाप्त करवाया

अनशन पर बैठे अमित का कहना हैं कि मेरे साथ आस पास के ग्रामीणों का बहुत समर्थन है में पीछे नही हटूगा यहाँ की सड़क बहुत ज्यादा क्षति ग्रस्त हैं जिसमें सड़क कम गड्ढे ज्यादा है आए दिन राहगीर इस सड़क पर चोटिल होते रहते हैं और कई बार तो राहगीरों के एक्सीडेंट भी हुए हैं जिसमें कई की मौत भी हो चुकी है लेकिन इतना कुछ हो जाने के बाद भी सरकार या उच्च अधिकारी इस सड़क की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है इस सड़क से हर रोज कई हजार राहगीर गुजरते रहते हैं इस सड़क से लगे दर्जनों गांव के ग्रामीणों का बहादराबाद आना जाना लगा रहता है क्योंकि इस मार्ग से ब्लॉक बहादराबाद भी जुड़ा हुआ है जहां पर सरकार की अनेक प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को इस मार्ग से होकर जाना पड़ता है लेकिन सरकार के क्षेत्रीय विधायक व नेतागण इस मार्ग को बनाने के लिए कोई ध्यान नही दिया था लेकिन अब जो अस्वासन मिला है उम्मीद है कि जल्द यहाँ सड़क निर्माण कार्ये शुरू हो जाएगा अगर नही होता हैं तो में दोबारा अनशन करूँगा।

error: Content is protected !!