हरिद्वार/ रावली महदूद से मेडिकल स्टोर पर नशे के कैप्सूल बेचते हुए पकडे जाने पर ड्रग इन्स्पेक्टर ने कार्येवाही की हें। प्राप्त जानकारी के अनुसार रावली महदूद स्थित खुशी मेडिकल स्टोर पर स्थानीय नागरिकों द्वारा नशीले कैप्सूल बेचते हुए रंगे हाथों युवक को पकड़ लिया। जिसके चलते स्थानीय नागरिकों के द्वारा इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई ।जिसके चलते थाना सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी ली। वाही ड्रग इन्स्पेक्टर अनीता भारती भी मोके पर पहुची और अपनी जाँच की कार्येवाही को करते हुए उक्त मेडिकल स्टोर के लाइसेन्स को निरस्त करने की कार्येवाही को अंजाम दिया।

आपको बतादे की नियमों के विरुद्ध बेची जा रही इन दिनों नशीली दवाओं का यह कारोबार इस क्षेत्र में काफी फल-फूल रहा है।इस क्षेत्र में ऐसे मेडिकल स्टोर भारी तादाद में मौजूद है।जो इस तरह की गतिविधियों में लिप्त है।ड्रग विभाग की लगातार चल रही छापेमारी के बाद भी नियमो के विरुद्ध चलने वाला यह नारकोटिक्स दवाओ का व्यपार थमने का नाम नहीं ले रहा हें जिसके कारन यूवा नशे के आदि बनते जा रहे हें।

error: Content is protected !!