धर्मराज/रावली महदूद

हरिद्वार /सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रावली महदूद में ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती के द्वारा पूर्णिमा नाम एक मेडिकल को सीज किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर की इस कार्यवाही के कारण क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया आपको बता दें कि ग्राम रावली महदूद स्थित पूर्णिमा मेडिकल स्टोर सहित अन्य मेडिकलो पर नशीली दवाइयां बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। बीते शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा पूर्णिमा मेडिकल संचालक को नशे के इंजेक्शन बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा पुलिस सहित संबंधित विभाग से इसकी शिकायत की गई लेकिन किसी कारण के चलते संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाए लेकिन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पूर्णिमा मेडिकल पर पुलिस की निगरानी में ताला जड़ दिया गया । जिसके बाद पूर्णिमा मेडिकल संचालक अमित पाल के द्वारा शनिवार की रात्रि को जो ताला विभाग के द्वारा लगाया गया था उसको छोड़ दो मेडिकल से सभी नशीली दवाई को निकाल लिया गया।

आज मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के द्वारा पूर्णिमा मेडिकल स्टोर पहुँच कर मेडिकल पर सील लगा दी गई।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मेडिकलो पर नशे का कारोबार करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कोई नशे का कारोबार करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!