हरिद्वार/रावली महदूद क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा की गई छापेमारी के चलते मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि रावली महदूद क्षेत्र में लंबे समय से नशीली दवाइयां मेडिकल स्टोर के माध्यम से बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के द्वारा आज मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि क्षेत्र में काफी शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते आज छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। जानकारी के दौरान उन्होंने बताया कि कुछ मेडिकल संचालक छापेमारी की भनक लगते ही मेडिकल स्टोर बंद कर फरार हो गए हैं। ऐसे मेडिकल का दोबारा संज्ञान लिया जाएगा और उन पर भी छापेमारी की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो मेडिकल खुले मिले हैं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।साथ ही उन्हें यह चेतावनी भी दी गई है कि जो कमियां पाई गई है उन्हें दुरुस्त कर ले नहीं तो उन पर नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!