हरिद्वार / रात के अंधेरे में होने वाले अवैध खनन का मामला संज्ञान में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर के क्षेत्र सुमन नगर में अवैध खनन मैं लिप्त खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि रात के अंधेरे में बेखोफ होकर यह खनन के काले खेल को अंजाम दे रहे हैं ।बात की जाए अगर सुमन नगर की तो महज चंद कदमों की दूरी पर कोतवाली रानीपुर की सुमन नगर चौकी बनी हुई है ।उसके बावजूद इन खनन माफियाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

लगातार हो रहे अधिकारियों के तबादलों का भी फायदा यह खनन माफिया उठा रहे हैं। इन खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन से लाखों रुपए के राजस्व की क्षति रोजाना हो रही है। और शासन-प्रशासन तमाशबीन बन मुख दर्शक बने बैठे हैं। जिस तरह से यह खनन का काला कारोबार चल रहा है उसे देख कर कई सवालिया निशान स्थानीय पुलिस व प्रशासन पर खड़े होते नजर आ रहे हैं। आखिर किसके संरक्षण में यह खनन माफिया बेखौफ हैं? क्यों इन खनन माफियाओं पर नकेल नहीं कसी जा रही है? आखिर कब तक प्रशासन चुप्पी साधे बैठा रहेगा?

error: Content is protected !!