विपिन सोलंकी

बागपत: हिलवाड़ी गांव में एक बार फिर सांड का कटान कर अवशेष को तालाब के किनारे फेकने का मामला सामने आया हैं। ग्रामीणों ने तालाब में सांड के अवशेष मिलने पर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची ने ग्रामीणों को शांत कराकर आनन-फानन में तालाब से अवशेष निकलवाकर औसिक्का गांव के पास दबवा दिया। सूचना पर पहोंचे हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपितों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुट गई।

हिलवाड़ी में गांव का ही रणकौशल बिजलीघर वाले तालाब के पास दौड़ रहा था। इसी दौरान उसने तालाब में एक बैग में सांड के अवशेष देखे तो घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी, जिसके बाद वहां देखते ही देखते लोग एकत्र हो गए। सांड के कटान को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गाेवंश के अवशेष निकलवाकर औसिक्का के पास जमीन में दबवा दिया। सांड के कटान की जानकारी होने पर हिंदू जागरण मंच के मधुसूदन शास्त्री, जयकुमार कंडेरा आदि औसिक्का के पास पहुंचे। ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने हंगामा और नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आश्वासन दिया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने बताया कि हिलवाड़ी गांव में कई बार गोवंश का कटान हो चुका है, लेकिन पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने में ढील छोड़ देती है। उधर, देखने में लग रहा है कि अवशेष एक सप्ताह से पहले के हैं।

हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री जयकुमार कंडेरा ने बताया कि ये हिलवादी गांव का मामला हैं यहां पर गौकशी हुई हैं पुलिस ने पहले इसे दबवा दिया था, हमने इसे दोबरा से खुदवाया हैं और इसका सैम्पल लिवाय हैं सेंपल को जाँच के लिए भेजवाया जा रहा हैं।

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि बड़ौत थाना क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव में एक बड़े जानवर के अवशेष मिले है, सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, संभवत ये कई दिन पुराने अवशेष हैं,  इस मामले में एक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है,  और जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं

error: Content is protected !!