हरिद्वार , चंडी घाट स्थित प्राचीन काली मंदिर के सामने से माँ सिद्ध पीठ चंडी देवी, पुराना पैदल मार्ग के नवीनीकरण में जीवन उद्धार के लिए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को संयुक्त रूप से ई-मेल द्वारा पत्र भेजकर सिद्ध पीठ माँ चंडी देवी प्राचीन पैदल मार्ग का पुनः निर्माण की मांग के साथ वन प्रभाग द्वारा जड़ी- बूटी, हर्बल व फलदार वृक्षारोपण किया जाने की मांग भी की। माँ सिद्ध पीठ चंडी देवी पैदल मार्ग कुंभ मेला 2021 के विकास निर्माण कार्यो में सम्मलित होने के बावजूद भी पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त व गड्ढा युक्त होने के कारण प्रतिदिन दैनिक माँ चंडी देवी के दर्शन करने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं को चोटिल होते हुए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा माँ सिद्ध पीठ चंडी देवी पैदल मार्ग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन् 1982 दशक में पहली बार सीमेंटेड सड़क बनाकर इस मार्ग का जीवन उद्धार किया गया था, लेकिन उत्तराखंड बनने के 21 वर्ष बाद भी यह प्राचीन माँ सिद्ध पीठ चंडी देवी पैदल मार्ग उपेक्षित पड़ा है जबकि 2016 के अर्ध कुंभ में मेला प्रशासन द्वारा मात्र आठ लाख की वित्तीय संस्कृति वन प्रभाग को दी गई थी उसके चलते माँ चंडी देवी पैदल मार्ग छोटी मोटी मरम्मत की गई थी। 2021 के कुंभ मेले में कुंभ मेला प्रशासन द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले स्थाई विकास के कार्यों में माँ चंडी देवी पैदल मार्ग भी सम्मलित किया गया था लेकिन अधिकारी द्वारा इच्छाशक्ति ना होने के कारण यह चंडी देवी पैदल मार्ग के माध्यम से माँ चंडी देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु व तीर्थयात्री बहुत सी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को तत्काल प्रभाव से प्राथमिकता के आधार पर संबंधित वन प्रभाग के अधिकारियों निर्देशित कर यह माँ सिद्ध पीठ चंडी देवी पैदल मार्ग का पुनः जीवन उद्धार के लिए माँ चंडी देवी के दर्शन करने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं की आस्था के दृष्टिगत मार्ग का निर्माण किया जाना न्याय संगत होगा।

माँ सिद्ध पीठ चंडी देवी पैदल मार्ग का पुनः निर्माण में जीवन उद्धार की मांग करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में मनोज कुमार, राजेंद्र पाल, हुकम सिंह, बलवीर सिंह नेगी, आर एस रतूड़ी, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, पंडित मनीष शर्मा, ओम प्रकाश, राजेश अरोड़ा, पंडित चंद्र प्रकाश भारद्वाज, नीतीश अग्रवाल, मंजुल तोमर, शिव कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

error: Content is protected !!