हरिद्वार ,आज दिनांक 29 जून दिन मंगलवार को सिडकुल सत्यम ऑटो कंपोनेंट से निष्कासित कर्मचारियों व उनके परिजनों और बच्चों द्वारा कर्मचारियों की कार्ये बहाली को लेकर भगतसिह चौक से एक रैली चंद्राचार्य चौक निकाली गई। जिसमें कर्मचारियों के द्वाराअपनी मांगों को लेकर अपना विरोध प्रकट किया गया ।आपको बता दें कि पिछले 4 सालों से सत्यम ऑटो कंपनी से निष्कासित कर्मचारी अपनी कार्य बहाली को लेकर एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे तक अर्जी लगाते आ रहे हैं। लेकिन आज तक इन कर्मचारियों को इंसाफ नहीं मिल सका ।

आज एक बार फिर से निष्कासित 300 कर्मचारियों के परिजनों और कर्मचारियों ने मिलकर रैली और कम्पनी प्रबन्धक का पुतला दहन कर प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध प्रकट किया है। कर्मचारियों का साफ तोर पर कहना है कि एक और बेरोजगारी तो दूसरी ओर लॉकडाउन के चलते एक बड़ा आर्थिक संकट कर्मचारियों के सामने आ खड़ा हुआ है जिसके चलते कर्मचारी आज भूखों मरने की कगार पर हैं। ऐसे में कर्मचारियों के द्वारा एक बार फिर से हिम्मत जुटाकर अपनी आवाज को बुलंद किया गया है। ओर अपनी कार्य बहाली को लेकर आज यह आंदोलन रैली निकाल कर और कम्पनी प्रबन्धक का पुतला दहन कर आर पार की लड़ाई लड़ने का आगाज किया हें।

error: Content is protected !!