रुड़की बार एशोसिएशन ने अधिवक्ता राव उस्मान हत्याकांड का खुलासा करने की पुलिस प्रशासन से कि मांग, कहा पुलिस जल्द करे खुलासा*
रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।रूड़की अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा ना हो पाने से अधिवक्ताओं में भारी रोष है।अधिवक्ता एशोसिएशन ने एक बार फिर पुलिस अधिकारियों से मिलकर अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की है। रामनगर कोर्ट में सोमवार को   गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और उपनिरीक्षक सुखपाल मान से अधिवक्ताओं ने मुलाकात की।जहां पर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि पुलिस इस हत्याकांड को लेकर बेहद गंभीर है जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
इस दौरान बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अतुल कुमार शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता राव उस्मान हत्याकांड को पहले ही काफी समय हो चुका है अब अधिवक्ताओं का धैर्य जवाब दे रहा है अगर अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा जल्द नहीं होता तो बार एसोसियेशन सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।  इस दौरान  बार एसोसियेशन के सचिव राव नवेद आलम  एडवोकेट ने  कहा कि  राव उस्मान हत्याकांड का पुलिस खुलासा करने में  नाकाम रही है।
आज तक भी  पुलिस को इस हत्याकांड का सुराग हाथ नहीं लगा है पुलिस को इस केस  का खुलासा जल्द से जल्द करना चाहिए।इस मौके पर  बार कौंसिल के सदस्य राव मुनफैत अली, धीरेंद्र पाल सिंह,नौशाद आमरे, कोषाध्यक्ष  सुशील पाल,राव शादाब,कपिल शर्मा,सूर्यकांत  सैनी,तौकीर अहमद,श्रीकांत धीमान,अनुज त्यागी,सत्तो ब्रमन,बालेश्वर कुमार,नीलम,सुशील थपलियाल, बबलू गौतम,बीड़ी कर्नवाल,परवेज़ रहमान,संजय उपाध्याय और रवि प्रकाश अग्रवाल आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
error: Content is protected !!