*कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने  किया बेसहारा गरीबो दिहाड़ी मजदूरों को राशन वितरण*
पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।डीजीपी अशोक कुमार द्वारा कोविड काल में चलाऐ जा रहे “मिशन हौंसला” के तहत उत्तराखंड पुलिस प्रदेश भर में जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने में जुटी हुई है।जब से पुलिस का “मिशन हौंसला” अभियान शुरू हुआ है।तभी से ही कोविड संक्रमण से पीड़ित हजारों गरीबो व मरीजों को पुलिस द्वारा संबंधित क्षेत्रों में आमजन की मदद कर चुके है।इसमें चाहे ऑक्सीजन सिलेंडर,दवाइयां, राशन व अन्य मदद हो उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
इस वक्त कोविड कर्फ्यू लागू होने से गरीब बेसहारा,दिहाड़ी मजदूरो से वंचित होने से इन गरीब लोगो को हर तरह की मदद की दरनिकर है।और कलियर थाना क्षत्र में ऐसे बहुत से गरीब परिवार निवास करते है।जिनकी मदद के लिए उत्तराखंड पुलिस अभियान ,,मिशन होंसला,,के अंतर्गत इसी कड़ी में कलियर थाना अंतर्गत ईमली खेडा  पुलिस चौकी में कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी,ईमली चौकी प्रभारी गम्भीर सिंह तोमर की अगुवाई में गरीब लोगो को सोसल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुये राशन वितरण किया गया है।राशन किट में घरेलू सामान जिसमे चीनी,चाय,आटा, चावल व जरूरत का अन्य सामान शामिल है।जिसको गरीब लोगों द्वारा राशन पाकर उनके चेहरे की मुस्कान देखते ही बन रही थी।
वही राशन किट उपलब्ध कराने पर कलियर थानाध्यक्षधर्मेन्द्र राठी ने पूरी पुलिस टीम की प्रशंसा की गई।ज्ञात रहे कि जिस तरीके से कोविड संक्रमण के दौर में उत्तराखंड की मित्र पुलिस देवदूत बनकर आमजन की मदद को हाथ बढ़ा रही है।वास्तव में उनकी यह पहल बेहद प्रशंसनीय ओर सराहनीय कार्ये है।
इस मौके पर कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी,ईमली खेडा चौकी प्रभारी गम्भीर सिंह तोमर,कांस्टेबल बीपेन्द्र रावत,आदि शामिल रहे।
error: Content is protected !!