जनधन योजना का खाता,आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड संसोधन का कार्य किया जा रहा 
रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी। रविवार से शुरू होकर सोमवार को भी काफी संख्या में लोगो ने कैम्प का लाभ उठाया जो मंगलवार को भी जारी रहेगा।तीन दिवसीय शेरू मलिक के कैम्प कार्यालय पर जनहित में जनधन खाते खोले गए, आयुष्मान कार्ड बनाए,और आधार कार्ड संसोधन।कैम्प में मोहल्ला-सोत, सत्ती महिग्रान के काफी संख्या में लोगो ने पहुंचकर लाभ उठाया।और अपने अपने  अपने जनधन के खाते खुलवाएं,आयुष्मान कार्ड बनवाएं और आधार कार्ड संसोधन कराएं।स्थानीय लोगो ने कहा कि हम इन कार्य के लिए परेशान थे लेकिन आज हमारे मोहल्ले में ये कैम्प लगाकर शेरू मलिक ने बहुत ही पूण्य का कार्य किया है और आगे भी जनता की परेशानी के मद्देनजर ऐसे जनहित कार्य समय समय पर होने चाहिए जिससे लोगो को अपने मोहल्ले में ही ये सुविधा उपलब्ध हो सके।इस अवसर पर  शेरू मलिक ने कहा है कि जनसेवा ही पहली प्राथमिकता होगी।हमारे क्षेत्र में जो भी जनहित के मुद्दे है उनके लिए हमेशा साथ खड़ा रहूंगा।और आगे भी क्षेत्र के विकास को बढ़ाना और सरकारी योजनाए लाकर क्षेत्र का विकास किया जाएगा।इस अवसर पर अब्दुल मलिक,शराफत अली, नोमान गौर,गुलनवाज गौर,मनव्वर क़ुरैशी,अमजद 9211,शिराज खान,आज़म पहलवान,शाहनवाज पप्पी,आज़म माही।
error: Content is protected !!